सावन के पहले सोमवार को अशोक धाम में उमड़ेंगे श्रद्धालु
सावन के पहले सोमवार को अशोक धाम में उमड़ेंगे श्रद्धालु
लखीसराय. जिले के चर्चित व बिहार का देवघर के रूप में प्रसिद्ध अशोक धाम में सावन माह के पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिसे लेकर जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है. हरवर्ष की भांति सोमवार को उमड़ने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, मंदिर तक पहुंचने के लिए बैरिकेडिंग एवं टेंट पंडाल का निर्माण कराया गया. अशोक धाम में प्रत्येक सोमवार को अनियंत्रित भीड़ उमड़ती है. जिसे कंट्रोल करने के लिए एसपी व डीएम के नेतृत्व में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद होते है. अशोक धाम मंदिर में सोमवार को दूर-दूर से लोग पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं. जिले के पड़ोसी जिला शेखपुरा, नवादा, मुंगेर एवं पटना जिले के लोग भी अशोक धाम पहुंचते है. इसके अलावा दूसरे राज्य के लोग जो बैद्यनाथ धाम से लौटने के क्रम में अशोक धाम में भी पूजा पाठ करते है.
डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है अशोक धाम में पूजा पाठ
बताया जाता है कि प्रति वर्ष सोमवार के दिन डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा-अर्चना की जाती है. जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा अशोक धाम मंदिर व आसपास चुस्त दुरुस्त व्यवस्था किया जाता है. इस बार भी 21 जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किये गये है. 40 सीसीटीवी कैमरे से मंदिर के भीतर एवं बाहर नजर रखी जायेगी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने को लेकर प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम के साथ साथ जगह-जगह वाच टावर भी बनाया गया है. जहां पदाधिकारी बैठकर विधि व्यवस्था पर नजर रखेंगे. सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को दक्षिणी द्वार से मंदिर परिसर में प्रवेश कराते हुए मंदिर परिसर में भी बने बैरिकेडिंग होते हुए गर्भगृह में प्रवेश कराया जायेगा एवं पूजन के बाद श्रद्धालुओं को पूर्वी द्वार से बाहर निकासी कराया जायेगा. वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था, शीतल पेयजल, साफ सफाई एवं श्रद्धालुओं के ठहरने आराम करने के लिए मुक्कल व्यवस्था की गयी है.
वहीं दक्षिण दिशा से बीएड कॉलेज के समीप एवं उतरी दिशा की और समाहरणालय के समीप से अशोक धाम रोड में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी. जहां वाहन लगाने के बाद श्रद्धालुओं को पैदल ही बाबा के मंदिर तक जाना पड़ेगा.इस बार चार सोमवारी का है सावन, नौ अगस्त तक होगी पूजा-अर्चना
इस बार चार सोमवारी का सावन महीना है. प्रथम सोमवारी 14 जुलाई, दूसरा सोमवारी 21 जुलाई, तीसरी सोमवारी 28 जुलाई एवं चौथी सोमवारी चार अगस्त को है, लेकिन अशोक धाम में आगामी नौ अगस्त तक श्रद्धालुओं की भीड़ होने की संभावनाओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की गयी है. नौ जुलाई को सावन की पूर्णिमा को लेकर भीड़ होने की पूरी संभावना है. सोमवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालु बोल बम के नारे लगाते हुए अशोक धाम मंदिर पहुंचने लगते हैं.बोले एसडीओ
एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि एसडीपीओ शिवम कुमार के साथ पूरे मंदिर परिसर की विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु पूजा अर्चना करेंगे. श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर ध्यान रखा गया. शाम को डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा भी श्रद्धालुओं के लिए की गयी सुविधा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया.———————————————
सावन की पहली सोमवारी को सुल्तानगंज से जल उठाने को लेकर ट्रेन में दिख रही भीड़फोटो संख्या 22- किऊल जंक्शन पर सुलतानगंज जाने वाले कांवरियों की लगी भीड़
लखीसराय. सावन की पहली सोमवारी में सुल्तानगंज से जल उठाने को लेकर रविवार को स्टेशन एवं ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है. किऊल होकर सुल्तानगंज जाने वाली ट्रेनों एवं स्टेशन पर सिर्फ व सिर्फ भगवा रंग ही दिखाई दे रहा था. रविवार को डाउन में दानापुर इंटरसिटी एक्स में काफी भीड़ देखी गयी. भीड़ के माद्देनजर किऊल आरपीएफ एवं जीआरपी के द्वारा चौकसी बढ़ा दिया गया है.—————————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है