Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र के 28 नंबर मोहल्ले के चैताडीह इलाके में रविवार को स्थानीय लोगों ने बैठक कर तालाब बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया. इस समिति का उद्देश्य चैताडीह तालाब को भू-माफियाओं के अवैध कब्जे से बचाना और उसके जीर्णोद्धार के लिए प्रशासन पर दबाव बनाना है.
By PRADEEP KUMAR | July 13, 2025 11:03 PM
चैताडीह तालाब बचाओ संघर्ष समिति का हुआ गठन
पचंबा थाना क्षेत्र के 28 नंबर मोहल्ले के चैताडीह इलाके में रविवार को स्थानीय लोगों ने बैठक कर तालाब बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया. इस समिति का उद्देश्य चैताडीह तालाब को भू-माफियाओं के अवैध कब्जे से बचाना और उसके जीर्णोद्धार के लिए प्रशासन पर दबाव बनाना है. बैठक की अध्यक्षता सुरेश पासवान ने की. सदर अमजद अंसारी को समिति का सचिव नियुक्त किया गया. बैठक में मोहल्ले के कई लोग शामिल हुए और उन्होंने तालाब की रक्षा के लिए एकजुटता दिखायी. ग्रामीणों ने बैठक के दौरान बताया कि पिछले दिनों चैताडीह तालाब को अवैध रूप से कब्जाने के दो बार प्रयास किया गया. दोनों बार भू-माफिया ने तालाब की भूमि पर दीवार और कमरे का निर्माण शुरू किया था. जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विष्पुते ने त्वरित कार्रवाई की और अतिक्रमण को ध्वस्त करवा दिया. ग्रामीणों ने कहा कि कि तालाब की जमीन पर किसी भी कीमत पर कब्जा करने नहीं दिया जायेगा.
सरकार के समक्ष रखी पांच मांगें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .