बड़हिया. गंगा नदी किनारे लगे खेतों में उगे जहरीले हरे घास खाने से पांच भैंसों की मौत हो गयी है. यह हरी घास अत्यंत जहरीली साबित हुई, जिससे पशु बीमार होकर दम तोड़ गयी. जानकारी के अनुसार खुटहा पूर्वी निवासी किसान के पांच भैंस इस घास को खाने के बाद अस्वस्थ हो गयी और कुछ ही समय में उनकी मौत हो गयी. मवेशी खुटहा पूर्वी निवासी चंदन कुमार के एक भैंस एवं निर्मल कुमार और रौशन कुमार के दो-दो गर्भवती भैंस भी इसी कारण मृत पायी गयी. ग्रामीण इस अप्रत्याशित घटना से काफी दुखी हैं और पशुओं की हानि को लेकर चिंता जता रहे हैं. स्थानीय लोग प्रशासन से इस मामले में शीघ्र जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. पशुपालकों का कहना है कि यदि समय रहते इस घास की विषैली प्रकृति की जानकारी मिल जाती, तो वे अपने पशुओं को इससे दूर रख सकते थे. अब वे आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए सरकारी सहायता की अपेक्षा कर रहे हैं. ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि पशुओं की इस अप्रिय मौत पर जल्द कदम उठाये जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें