कजरा स्टेशन पर आरक्षण व्यवस्था में धांधली, एक संदिग्ध पकड़ाया
किऊल-जमालपुर रेलखंड बीच स्थित कजरा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण व्यवस्था में गड़बड़ी और टिकटों की अवैध बिक्री को लेकर आरपीएफ ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है
By DHIRAJ KUMAR | July 4, 2025 9:14 PM
कजरा.
किऊल-जमालपुर रेलखंड बीच स्थित कजरा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण व्यवस्था में गड़बड़ी और टिकटों की अवैध बिक्री को लेकर आरपीएफ ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है. लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर आरपीएफ जमालपुर की टीम ने कजरा स्टेशन पर छापेमारी की. आरपीएफ जमालपुर इंस्पेक्टर राजीव नयन ने बताया कि कजरा स्टेशन पर आरक्षण टिकट की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी. इस पर टीम गठित कर निगरानी की गयी, जिसमें एक व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध पायी गयी. जिससे स्टेशन परिसर के पास पूछताछ करने पर आरपीएफ स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार भी किया. जिसके बाद उसे तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए जमालपुर लाया गया. रेलवे में टिकटों की कालाबाजारी एक गंभीर अपराध है. इससे न केवल आम यात्रियों की परेशानी होती है, बल्कि रेलवे की छवि भी धूमिल होती है. ऐसे मामले में कठोर कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय यात्रियों ने अव्यवस्था को लेकर कई बार शिकायत की थी. यात्रियों की माने तो अक्सर टिकट बुकिंग के समय सिस्टम फेल, नेटवर्क समस्या का बहाना सुनने को मिलता था, जबकि कुछ ही देर बाद वही टिकट मोटी रकम लेकर ब्लैक में बेचे जाने की बातें सामने आती थी. आरपीएफ की इस कार्रवाई के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .