डूब रहे पोता को बचाने तालाब में कूदी दादी, दोनों की मौत
कस्बा पंचायत अंतर्गत बेनीपुर गांव में बुधवार देर शाम तालाब में डूबने से दादी व पोता की मौत हो गयी
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 15, 2025 9:35 PM
पीरीबाजार.
थाना क्षेत्र की कस्बा पंचायत अंतर्गत बेनीपुर गांव में बुधवार देर शाम तालाब में डूबने से दादी व पोता की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सूरज कुमार शौच कर तालाब में हाथ धोने गया था, इसी क्रम में वह डूबने लगा. जिसको देख सूरज कुमार की दादी रामवती देवी दौड़ी, लेकिन पोते को बचाने के क्रम में वाह भी तालाब में डूब गयी. जिसका पता लोगों को काफी समय बाद चला. पता चलने पर लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद लोगों के सहयोग से दोनों की शव को बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान बेनीपुर निवासी विष्णुदेव तांती की 75 वर्षीय पत्नी रामवती देवी तथा उनका पोता सह संजय कुमार का 17 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी. दोनों की मौत का समाचार पाकर पूरे क्षेत्र में शौक की लहर दौड़ पड़ी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर कस्बा पंचायत के मुखिया अमित कुमार ने पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद की. साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .