सावन की पहली सोमवारी पर सूर्यगढ़ा में गूंजा हर-हर महादेव
सूर्यगढ़ा में गूंजा हर-हर महादेव
सूर्यगढ़ा. सावन पहले सोमवार के पावन अवसर पर शिव मंदिरों में भोले के भक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं में शिवलिंग पर दूध, फल-फूल, धतूरा, बेलपत्र, घी, दही, जल आदि से अभिषेक कर भोले की पूजा-अर्चना की. प्रखंड क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों पर भव्य सजावट की गयी है. सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के रामायण कालीन महत्व वाले प्रसिद्ध गौरी शंकर धाम मंदिर व श्रृंगिऋषि धाम में सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा. अल सुबह से ही क्षेत्र के सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर भक्तगण उमड़ पड़ा. हर-हर महादेव और जय जय भोले के उद्घोष के साथ भक्तजनों ने मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया. यहां पहली बार नगर परिषद द्वारा गौरी शंकर धाम मंदिर में शिव भक्तों की सुविधा के लिए टेंट लगाकर बांस की बैरिकेडिंग की गयी है. सूर्यगढ़ा बाजार के भू-कैलाश मंदिर, शहीद स्मृति चौक के समीप स्थित शिव महावीर मंदिर, शिव दुर्गा महावीर मंदिर साकेत धाम ठाकुरबाड़ी, नंदपुर गांव स्थित बुढ़ानाथ मंदिर आदि शिवालयों में दिन भर शिव भक्तों की आवाजाही लगी रही. लोगों ने सावन की पहली सोमवारी का व्रत रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है