1.47 करोड़ की ठगी में तीन गिरफ्तार, 32 लाख नकदी समेत लाखों के गहने बरामद

बागुईहाटी थाने की पुलिस ने 1.47 करोड़ की ठगी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 15, 2025 12:49 AM
an image

कार्रवाई. पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किये मैक बुक समेत कई सामान व दस्तावेज

संवाददाता, कोलकाता

गिरफ्तार धीरज बागुईहाटी के अश्विनीनगर का, अभिजीत मोहनपुर के नोना चंदनपुकुर का और मिलन न्यूटाउन के जात्रागाछी का निवासी है. घटना की शिकायत गत आठ जुलाई को हुई थी. हुगली जिले के उत्तरपाड़ा के भद्रकाली के शांति नगर बाई लेन इलाके के निवासी इंद्रजीत साहा ने धीरज, अभिजित और नीला माधव समेत अन्य के खिलाफ बागुईहाटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. उसने आरोप लगाया कि धीरज से जान-पहचान होने के कारण वह और उसके साथियों ने मिलकर उसने कर्ज के तौर पर 1,47,00,000 रुपये लिये थे, जो उन लोगों ने मार्च 2025 तक वापस करने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में पैसे वापस करने से इंकार कर दिये. पैसे मांगने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकियां दे रहे थे. इसके बाद पीड़ित ने ठगा महसूस कर थाने में शिकायत की. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तीनों से बाकी रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version