जुलाई माह में भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव होने के कारण बारिश की संभावना है
By DHIRAJ KUMAR | July 4, 2025 9:50 PM
लखीसराय.
जुलाई माह में भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव होने के कारण बारिश की संभावना है. आइएमडी ने कहा है कि चार जुलाई से ही झारखंड व बिहार राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है. जिले में अगर लगातार बारिश हुई तो बाढ़ आने की पूरी संभावना है. बाढ़ पानी से सबसे अधिक नुकसान दियारावासियों को होती है. दियारावासी का पशुओं के चारा फसल आदि सभी कुछ नष्ट हो जाता है. जिसके कारण उन्हें ऊंचे स्थल का शरण लेना पड़ता है. ऐसे तो जुलाई माह के अंतिम सप्ताह तक किऊल नदी व गंगा में उफान भरने लगती है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर दियारा के पथुआ, कन्हरपुर, वलीपुर समेत अन्य गांव में किऊल एवं गंगा नदी का पानी प्रवेश कर जाता है. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारियां की गयी है. जिला प्रशासन द्वारा पशुओं का चारा खाना का पैकेट ऊंचे स्थल की चयन, नाव आदि की व्यवस्था कर ली गयी है. हालांकि कभी कभी आईएमडी की संभावना सिर्फ संभावना ही बनकर रह जाती है. बंगाल की खाड़ी का उच्च व निम्न दबाव का रुख ओडिशा और तमिलनाडु की ओर भी हो जाती है व बिहार बारिश से वंचित रह जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .