सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए किशोरियों को लगाया एचपीवी का टीका
राज्य सरकार द्वारा किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर यानि बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण शुरू किया गया है
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 17, 2025 6:26 PM
सूर्यगढ़ा.
राज्य सरकार द्वारा किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर यानि बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण शुरू किया गया है. इसके तहत प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इम्यूनाइजेशन कक्ष में 9 से 14 वर्ष की किशोरियों का टीकाकरण किया गया. मौके पर मौजूद बीसीएम राजेश कुमार एएनएम साक्षी कुमारी ने बताया कि मंगलवार की अपराह्न 3 बजे तक चलो टीकाकरण में प्रखंड के विभिन्न गांव से आयी 50 किशोरियों को एचपीवी टीका लगाया गया. बीसीएम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निशुल्क एचपीवी टीका लगाने को लेकर अन्य छात्राओं को टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बिहार में एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमावायरस) वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर (बच्चेदानी के मुंह के कैंसर) से बचाव के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. बिहार देश का पहला राज्य बन गया है, जहां राज्य सरकार द्वारा 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को निशुल्क एचपीवी टीका लगाया जा रहा है. बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत ऐसे बालिकाओं को निशुल्क एचपीवी टीकाकरण उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .