खरीफ अभियान : किसानों को दी उन्नत खेती की जानकारी, बीज और उर्वरक वितरित
प्रखंड कार्यालय स्थित ई-किसान भवन के सभागार में मंगलवार को शारदीय (खरीफ) अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 27, 2025 7:29 PM
बड़हिया.
प्रखंड कार्यालय स्थित ई-किसान भवन के सभागार में मंगलवार को शारदीय (खरीफ) अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत खेती, आधुनिक तकनीक, सरकारी योजनाओं तथा समर्थन मूल्य से जुड़ी जानकारी देना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इंदु देवी ने की. जबकि संचालन किसान सलाहकार राधारमण ने किया. समारोह की शुरुआत अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में किसान, कृषि पदाधिकारी, सहकारिता विभाग के प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी अमिताभ कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर किसान कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकते हैं. उन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, फसल विविधीकरण और जैविक खेती पर भी विशेष जोर दिया. वहीं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरविंद कुमार ने किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही बीज वितरण योजना, ऋण सुविधा, बीमा योजना तथा उर्वरक अनुदान से संबंधित जानकारियां साझा की. मौके पर नरोत्तम कुमार, नागमणि सिंह, कृष्णनंदन सिंह, राजीव सिंह, पंकज कुमार, अमित कुमार, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार समेत अनेक सक्रिय किसान उपस्थित थे. जिन्होंने विभागीय अधिकारियों से सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा भी दूर की. कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि समन्वयक श्रीकांत प्रसाद, शंकर कुमार, अजय कुमार एवं गोपाल कुमार की भी अहम भूमिका रही. मौके पर किसानों के बीच उन्नत किस्म के बीज एवं उर्वरक का वितरण किया गया. इस आयोजन से क्षेत्र के किसानों में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग भी की, ताकि उन्हें बदलते कृषि परिदृश्य के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .