फसलों के दुश्मन कीटों और व्याधियों के प्रबंधन की दी जानकारी

अंतरराष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय अंतर्गत केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना के तत्वावधान में प्रखंड बड़हिया के रामबाग बड़की हाता में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 12, 2025 7:19 PM
an image

प्रखंड बड़हिया के रामबाग बड़की हाता में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मित्र और शत्रु कीटों की पहचान व रसायनों के न्यूनतम प्रयोग की दी गयी सलाह बड़हिया. अंतरराष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय अंतर्गत केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना के तत्वावधान में प्रखंड बड़हिया के रामबाग बड़की हाता में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वनस्पति संरक्षण अधिकारी विवेक कांत ने की. उनके साथ सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी कुलदीप कुमार, रश्मि शंकर एवं संदीप द्विवेदी उपस्थित रहे. मौके पर आम एवं सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों और व्याधियों के प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी गयी. इस वर्ष की थीम वन हेल्थ में पादप स्वास्थ्य का महत्व रही, जिसके तहत बताया गया कि पौधों का स्वास्थ्य, मानव, पशु और पर्यावरण के स्वास्थ्य से गहराई से जुड़ा हुआ है. वक्ताओं ने कहा कि पौधा स्वस्थ तो मिट्टी स्वस्थ, मिट्टी स्वस्थ तो जलवायु स्वस्थ और जलवायु स्वस्थ तो मनुष्य स्वस्थ रहेगा. कार्यक्रम में किसानों को आईपीएम (समेकित कीट प्रबंधन) के सिद्धांतों एवं उपयोग की जानकारी दी गयी. ट्राइकोडर्मा से बीज उपचार का प्रदर्शन किया गया, साथ ही पीले/नीले चिपकाऊ फंदा, फेरोमोन ट्रैप, फल मक्खी जाल, लाइट ट्रैप जैसी यांत्रिक विधियों का उपयोग कर कीट नियंत्रण के तरीके बताये गये. कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित उपयोग, लेबल और कलर कोड की पहचान, मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव तथा जैविक विधियों जैसे नीम आधारित कीटनाशक और खाद के महत्व पर भी जोर दिया गया. कार्यक्रम में मित्र और शत्रु कीटों की पहचान एवं रसायनों के न्यूनतम प्रयोग की सलाह दी गयी. किसानों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और जैविक व वैज्ञानिक विधियों को अपनाने की जानकारी ली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version