एसपी के नेतृत्व में जिले में चला वाहनों व दुकानों की जांच

विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य मुख्यालय के आदेश के तहत जिला कप्तान अजय कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बड़े छोटे सभी वाहनों, होटल, ज्वेलर्स, कपड़ा व राशन दुकान आदि की गयी.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 25, 2025 7:21 PM
an image

एसपी ने दुकानदारों से की सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाने की अपील

वाहन चालकों को परिवहन नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने का निर्देश

बताते चलें कि जांच के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कई हिदायत दी गयी. जिसमें नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने, वाहन सावधानी पूर्वक चलाने और किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को से दूर रहने की हिदायत दी. साथ ही वाहनों के कंडक्टरों को बच्चों को सुरक्षित चढ़ाने और दरवाजे पर खड़े रहने की सुझाव दिया गया. इसके अलावे चाय दुकान पान दुकान को भी दो-तीन से अधिक ग्राहकों को बैठने की अनुमति नहीं देने की चर्चा की गयी. पुलिस पदाधिकारी द्वारा दोपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों के ओवरलोडिंग, हेलमेट, आवश्यक कागजात, सीट बेल्ट इत्यादि की जांच की गयी. जांच के दौरान बाइक पर दो से ज्यादा व्यक्ति पाये जाने पर जुर्माना लिया जायेगा. इसके अलावा बिना लाइसेंस या 18 साल से कम वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि उनकी गाड़ी जब्त कर लिया जायेगा तथा कानूनी कार्रवाई के साथ जुर्माना या जेल दोनों हो सकता है. वाहन जांच के साथ ही वाहनों में मौजूद सामानों की भी जांच की गयी.

यातायात डीएसपी के नेतृत्व में शहीद द्वार के समीप चला वाहन चेकिंग अभियान

प्रतिनिधि, लखीसराय. शहर के बीचोबीच शहीद द्वार स्थित यातायात चौकी के समीप मंगलवार की देर शाम यातायात डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान विशेषकर दो पहिया वाहनों पर ट्रिपल लोडिंग व हेलमेट की जांच की गयी. वहीं चार चक्का वाहनों में आगे की सीट पर बैठने वालों का सीट बेल्ट सहित वाहनों के कागजात की जांच की गयी. इस दौरान वाहन चेकिंग को देखते ही बिना हेलमेट धारी बाइक चालक दोनों दिशाओं में अपनी बाइक को घुमा कर भागते दिखे. इस दौरान यातायात डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि राज्य मुख्यालय व एसपी के निर्देश के आलोक में वाहन जांच की कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version