रामगढ़ चौक में एकीकृत ग्राम विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

रामगढ़ चौक पर एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के द्वारा एकीकृत ग्राम विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बिल्लो पंचायत के पूर्व मुखिया चंद्रदेव पासवान उर्फ धुरी पासवान, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव, जिला भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष आशा पासवान एवं फाउंडेशन के स्टेट समन्वयक प्रेम प्रकाश के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया.

By ABHAY KUMAR | March 19, 2025 11:51 PM
an image

महिलाओं को निशुल्क सिलाई सेंटर एवं युवाओं को मिलेगी कंप्यूटर शिक्षालोगों को मिलेगा रोजगार और कौशल विकास का अवसर

रामगढ़ चौक.प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक पर एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के द्वारा एकीकृत ग्राम विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बिल्लो पंचायत के पूर्व मुखिया चंद्रदेव पासवान उर्फ धुरी पासवान, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव, जिला भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष आशा पासवान एवं फाउंडेशन के स्टेट समन्वयक प्रेम प्रकाश के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. मौके पर संस्था के राज्य समन्वयक श्री प्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम के शुभारंभ हो जाने से अब रामगढ़ चौक प्रखंड कार्यालय में महिलाओं को निशुल्क सिलाई सेंटर का प्रशिक्षण एवं युवाओं को कंप्यूटर लर्निंग सेंटर की व्यवस्था की जायेगी, साथ ही किसानों के लिए जैविक खेती के क्षेत्र में सहयोग प्रदान किया जायेगा. जिससे लोग आत्मनिर्भर बनेंगे एवं कौशल का विकास होगा. जिससे ग्रामीण क्षेत्र में युवा वर्ग को महिलाएं आत्मनिर्भर होगी एवं देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती प्रदान करेगी. रामगढ़ चौक में कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार एवं धीरज कुमार के द्वारा संचालित किया जायेगा. वैसे बच्चे जो निशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं. उसका निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा. इसके उपरांत उन्हें कंप्यूटर की शिक्षा एवं महिलाओं को सिलाई सेंटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण का कोर्स पूरा होने के उपरांत प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. जो सर्वमान्य होगा. मौके पर बाढ़ जिला के कोऑर्डिनेटर अंश राज, आईवीडी मैनेजर दिलीप कुमार, एकल अभियान के कार्यकर्ता अमित कुमार, टुनटुन यादव आदि दर्जनों ग्रामीण महिला एवं युवा वर्ग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version