लखीसराय. नगर परिषद क्षेत्र के किऊल बस्ती में शैलेश स्थान के पास जन सुराज पार्टी की ओर से जन संवाद कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश प्रसाद ने की. संचालन अविनाश कुमार ने किया. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश प्रसाद ने पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की नीति एवं सिद्धांत साथ ही साथ चुनाव जीतने के बाद पांच प्राथमिकताएं बतायी. युवाओं का बिहार से हो रहे पलायन को रोककर बिहार में उसे रोजगार देने, वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर दो हजार रुपये किये जाने, महिला को चार प्रतिशत सलाना ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने, बच्चों को प्राइवेट स्कूल में निशुल्क शिक्षा दिलाने तथा किसानों को नकदी फसल के लिए निशुल्क मजदूर उपलब्ध कराने की घोषणा की है. मौके पर मंगल पासवान, श्याम पासवान, मोनिका देवी, मल्लू साव, सुमित्रा देवी सहित अन्य शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें