जीविका दीदियों ने संभाली सदर प्रखंड कार्यालय की साफ-सफाई की जिम्मेदारी

सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय लखीसराय की साफ-सफाई की जिम्मेवारी शनिवार से जीविका दीदियों ने संभाल ली है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 5, 2025 6:32 PM
an image

लखीसराय

. सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय लखीसराय की साफ-सफाई की जिम्मेवारी शनिवार से जीविका दीदियों ने संभाल ली है. प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ पल्लवी सुमन व लक्ष्य जीविका संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष पिंकी देवी के बीच इकरारनामा पर हुए हस्ताक्षर के बाद जीविका दीदियों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के स्वच्छता की कमान अपने हाथों में ले ली है. दरअसल, ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार राज्य के प्रखंड सह अंचल कार्यालयों व परिसर की साफ-सफाई जीविका द्वारा संपोषित सामुदायिक संगठनों द्वारा कराया जाना है. प्रत्येक प्रखंड में जीविका द्वारा उनके नोडल संकुल स्तरीय संघ द्वारा प्रतिदिन साफ-सफाई क्रियान्वित किया जायेगा. उसी निर्देश के तहत समझौता ज्ञापन जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ एवं बीडीओ के बीच हुआ है. यह समझौता तीन वर्ष के लिए किया जा रहा है. तीन वर्ष तक जीविका दीदियों द्वारा किये गये कार्य की समीक्षा के बाद पुनः साफ-सफाई के लिए इकरारनामा होगा. इससे पूर्व हलसी एवं बड़हिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय की साफ-सफाई जीविका दीदियों ने संभाल रखी है. अगले सप्ताह सूर्यगढ़ा, पिपरिया, चानन एवं रामगढ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में जीविका दीदियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि साफ-सफाई के लिए पांच जीविका दीदियों को अधिकृत किया गया है. इनमें से एक जीविका दीदी सुपरवाइजर होंगी. मौके पर प्रबंधक गैर कृषि निशिकांत पटेल, जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक संजय कुमार समेत प्रखंड कार्यालय एवं जीविका के कर्मी और लक्ष्य जीविका महिला संकुल संघ की पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहीं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version