सूर्यगढा. कजरा थाना की पुलिस ने तीन शराबी एवं एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया है. थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि पुलिस ने स्थान निवासी राजेश साव के पुत्र नीतीश कुमार, इसी गांव के रहने वाले कृष्णनंदन साव के पुत्र रौशन कुमार एवं मसूदन यादव के पुत्र नीतीश कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक तीनों ही शराबी नशे की हालत में कजरा थाना चले आये थे. जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एएसआई विनोद कुमार के लिखित बयान पर मामले को लेकर कजरा थाना में कांड संख्या 73/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इधर, उरैन पंचायत के आजाद नगर से पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले मोगल यादव के पुत्र मंटू यादव को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि 11 जून 2025 को आजाद नगर गांव में मंटू यादव एवं उसकी पत्नी द्वारा मारपीट किया गया था. इसी गांव के रहने वाले दामोदर यादव की पत्नी चांदनी देवी द्वारा मामले को लेकर कजरा थाना में कांड संख्या 71/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. मंटू यादव चांदनी देवी का भैसुर है.
संबंधित खबर
और खबरें