लखीसराय. सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह, आरक्षी जितेंद्र कुमार प्रधान आने जाने वाली गाड़ियों को पास कराने के दौरान प्लेटफार्म नंबर सात के पूर्वी छोर पर दो अदद पिट्ठू बैग, एक हैंडबैग तथा एक ट्राली बैग संदिग्ध रूप से रखा पाया गया. बैग के बारे में आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गयी तो किसी ने अपना स्वामित्व नहीं बताया. आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया सभी बैग को फोटोग्राफी करते हुए खोलकर देखा गया, तो सभी में विदेशी शराब था. जिसको मौके पर अपने साथ के स्टाफ को गवाह बनाते हुए जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया. लाल एवं काला रंग के पिट्ठू बैग में 750 एमएल का 10 इंपीरियल ब्लू, एक और ब्लू कलर के पिट्ठू बैग में 750 एमएल का चार ब्लेंडर प्राइड के साथ 750 एमएल का 6 इंपीरियल ब्लू व्हिस्की बरामद किया गया. वहीं ट्रॉली बैग में 750 एमएल का कुल 20 इंपीरियल ब्लू, सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा जब्ती सूची व शिकायत पत्र के साथ बरामद कुल 40 विदेशी शराब बरामद की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें