Bihar News: लखीसराय नाव हादसे में लापता महिलाओं के शव मिले, ग्रामीणों ने बंशी लगाकर किऊल नदी से निकाला

Bihar News: लखीसराय नाव हादसे में लापता दोनों महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं. ग्रामीणों के प्रयास से किऊल नदी से शव बरामद किए गए. परिजनाें में कोहराम मचा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 26, 2024 10:50 AM
an image

Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले में शुक्रवार को किऊल नदी में एक नाव पलटी थी और इस नाव हादसे में दो महिलाएं नदी में डूबकर लापता हो गयी थीं. शनिवार की सुबह दोनों महिलाओं का शव बरामद किया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघरा गांव के सामने किऊल नदी में यह हादसा हुआ था. मुंगेर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर पूरे दिन दोनों महिलाओं की खोज की गयी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी. अब ग्रामीणों ने अपने प्रयास से दोनों शव बाहर निकाल लिए हैं. पुलिस ने शवों को जब्त किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी. मृतक महिलाएं देवघरा निवासी रीना देवी और भुलिया देवी हैं.

नाव हादसे में दो महिलाएं थीं लापता

मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघरा गांव के सामने किऊल नदी में शुक्रवार को एक नाव पलट गयी थी. तेज हवा से नाव अनियंत्रित होकर पलटी थी. इस नाव में करीब एक दर्जन लोग सवार थे जिनमें दो महिलाएं नदी में डूबकर लापता हो गयी थीं. बाकि बचे लोग किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे थे.जब ग्रामीणों की नजर नदी में डूब रहे लोगों पर पड़ी तो दूसरे नाव के सहारे इन लोगों को बाहर निकाला और इलाज कराने सूर्यगढ़ा अस्पताल लेकर गए थे.

ALSO READ: Bihar News: पटना में दलदल में धंसा था बुजुर्ग, केवल सिर और हाथ था बाहर, जानिए कैसे बची जान…

तेज हवा से नदी में पलट गयी थी नाव

घटना की सूचना पर सूर्यगढ़ा सीओ स्वतंत्र कुमार व मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे. मुंगेर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था और दोनों लापता महिलाओं की खोजबीन दिन भर चली थी. लेकिन दोनों का कोई अता-पता नहीं चल सका था. देवघरा निवासी बुलबुल महतो की 37 वर्षीय पत्नी रीना देवी व उचित महतो की 35 वर्षीय पत्नी भुलिया देवी इस नाव हादसे में लापता हुई थीं. दोनों का कोई अता-पता नहीं चला था. लेकिन शनिवार को दोनों का शव बरामद कर लिया गया. नाव पर सवार देवघरा चंद्रटोला गांव के कंपनी महतो की पत्नी रीता देवी ने बताया कि उस छोटी नाव पर लगभग एक दर्जन लोग थे. वह भी नाव पर सवार होकर घास लाने दियारा जा रही थी, तभी तेज हवा के कारण नाव अचानक पलट गयी.

ग्रामीणों ने दोनों शव को खोज निकाला

वहीं शनिवार को ग्रामीणों ने भी अपने स्तर से खोजबीन जारी रखी. आखिरकार करीब पौने दस बजे दोनों महिलाओं का शव बरामद कर लिया गया. बंशी से फंसा कर ग्रामीणों ने नदी में दोनों शवों को खोज निकाला. शव बाहर आते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version