Bihar News: लखीसराय में चाय दुकान पर हिंसक झड़प, चाकू के ताबड़तोड़ हमले में दो युवकों की हालत गंभीर

Bihar News: लखीसराय में चाय दुकान पर दो गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. खूनी संघर्ष में चाकू के ताबड़तोड़ हमले हुए. इस हमले में दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. गांव में तनाव का माहौल है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 1, 2025 10:32 AM
an image

Bihar News: लखीसराय के बड़हिया थाना क्षेत्र के तहदिया गांव में गुरुवार सुबह चाय दुकान पर हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया. बुधवार को हुई दो पक्षों के विवाद के बाद गुरुवार की सुबह चाय दुकान पर उसी मामले को लेकर दोनों पक्ष बीच मारपीट और चाकूबाजी की घटना घटी. जिसमें कुल पांच लोग घायल हो गये. जिनमें जैतपुर निवासी दो युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं, मामले में पुलिस ने तहदिया के दो सगे भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.

दो गुटों में विवाद के बाद चाकूबाजी

सूत्रों के अनुसार, बुधवार की रात तहदिया और जैतपुर के युवकों के बीच किसी कार्य को लेकर कहा-सुनी हुई थी तथा हल्की मारपीट भी हुई थी, लेकिन मामला ज्यादा नहीं बढ़ा. परंतु गुरुवार की सुबह जब जैतपुर निवासी घायल दोनों युवक तहदिया स्थित चाय दुकान पर चाय पीने गये तो दोनो पक्ष फिर से आमने-सामने हुए. जिसके बाद दोनो पक्ष के बीच फिर से बहस शुरु हो गयी, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया.

ALSO READ: बिहार में प्याज की बोरियों के नीचे छिपाया था 367 पेटी विदेशी शराब, ट्रक ड्राइवर समेत दो तस्कर गिरफ्तार

एक को 11 जगह तो दूसरे पर 6 जगह चाकू से हमला

जानकारी के अनुसार तहदिया वार्ड नंबर 9 निवासी रणजीत तांती 38 वर्ष व उनके भाई विकास कुमार 29 वर्ष तथा पुत्र रौशन कुमार 18 वर्ष सहित अन्य लोगों ने जैतपुर निवासी छोटू कुमार (21 वर्ष), पिता रंजय सिंह और कुणाल कुमार (19 वर्ष), पिता स्व. रधु सिंह पर मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया. कुणाल के शरीर पर 11 बार चाकू मारे गये, जबकि छोटू को पीठ में 5 और सिर में 1 जगह गंभीर वार किया गया. दोनों को गंभीर हालत में बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

वहीं दूसरी ओर तहदिया के दोनो भाई को सिर में चोटें आयी हैं. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. तहदिया निवासी रणजीत तांती और विकास कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

बड़हिया थानाध्यक्ष बोले…

बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि घटना गंभीर है, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं. दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस गंभीरता से लेकर मामले को जांच कर आगे की कार्रवाई में लग गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version