राज्य में बाल श्रम उन्मूलन के मामले में लखीसराय का मिला दूसरा स्थान:डीएम

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में विश्व बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास दिवस को लेकर गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 12, 2025 7:24 PM
feature

विश्व बाल श्रम दिवस एवं पुनर्वास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजित लखीसराय को बाल श्रमिक विमुक्त घोषित कराने की डीएम ने दिलायी शपथ लखीसराय.समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में विश्व बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास दिवस को लेकर गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें विभाग के पदाधिकारी के द्वारा संचालित बीओसीडब्ल्यू बिहार शताब्दी योजना, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, ई-श्रम कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यशाला में डीएम के द्वारा बताया गया कि बाल श्रम पर कैसे रोक लगाया जाय. उसके लिए विभाग पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया एवं विभिन्न पंचायत से आये श्रमिकों को बताया गया कि बच्चों को बाल श्रम नहीं करने दे, इसके साथ ही लखीसराय को बाल श्रमिक विमुक्त घोषित कराने की शपथ दिलायी गयी. कार्यशाला में डीएम ने बताया कि राज्य में बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास कार्य हेतु लखीसराय ने दूसरा स्थान पर हासिल करने में सफल रहा है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिले में बाल श्रम उन्मूलन का कार्य इसी तरह से चलते रहे. इसके लिए पटना में बाल श्रम विमुक्ति एवं पुनर्वास कार्य को लेकर श्रम अधीक्षक लखीसराय को राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल करने एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों में राज्य स्तर पर बड़हिया को प्रथम, रामगढ़ चौक दूसरे स्थान पर तथा सूर्यगढ़ा चौथा स्थान हासिल करने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर की. इसके लिए पटना में सभी को पुरस्कृत किया गया है. कार्यशाला में श्रम अधीक्षक संजय कुमार चौधरी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजीत कुमार, अनिकेत कुमार, खुशबू कुमारी, अभिषेक रावत सहित बाल श्रम कर्मी एवं बाल श्रम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version