सातो यादव को गिरफ्तार कर लाई पुलिस, 40 महिलाएं उसे छुड़ाने पहुंच गई थाना, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Lakhisarai: लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में बुधवार को एक विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई, जब शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए 30 से 40 महिलाओं समेत समर्थकों की भीड़ थाने पर इकट्ठा हो गई.

By Paritosh Shahi | April 24, 2025 7:51 PM
an image

Lakhisarai: बिहार में शराबबंदी का सबसे ज्यादा समर्थन महिलाएं करती है. सरकार के इस कदम का महिलाओं ने खूब समर्थन किया था. लेकिन बिहार के ही लखीसराय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के बड़हिया थाना क्षेत्र में दर्जनों महिलाएं एक शराब पीने के आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने पर पहुंच गईं. पुलिस ने सातो यादव नाम के शख्स को मंगलवार देर शाम नशे की हालत में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

अपहरण की झूठी कहानी से हुआ खुलासा

सातो यादव के बेटे ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी थी कि उसके पिता का अपहरण हो गया है. लेकिन जांच में सामने आया कि यादव खुद शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 26 से 30 अप्रैल तक मेघगर्जन-ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, IMD ने बताया क्यों बदलेगा मौसम

महिलाओं ने किया थाने का घेराव

बुधवार सुबह सातो यादव के समर्थन में 30 से 40 महिलाओं समेत दर्जनों लोग थाना परिसर पहुंच गए और आरोपी को छोड़ने की मांग करने लगे. पुलिस ने पहले शांति और कानून की जानकारी देकर भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो सख्ती अपनाते हुए भीड़ को थाना परिसर से बाहर कर दिया गया. स्थिति को संभालने के लिए महिला पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती भी की गई.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 26 से 30 अप्रैल तक मेघगर्जन-ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, IMD ने बताया क्यों बदलेगा मौसम

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version