बीजेपी से जब लालू जी नहीं डरे तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा: तेजस्वी यादव

बीजेपी से जब लालू जी नहीं डरे तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा: तेजस्वी यादव

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:17 PM
feature

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत शेखपूरवा में शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन के उम्मीदवार कुमारी अनिता के पक्ष में लालटेन छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि बीजेपी से जब उनके पिता लालू यादव नहीं डरे तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा. इसलिए हम लोगों को डटकर मुकाबला करना होगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ धनबल है तो दूसरे तरफ जनबल है. आप लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़ें एवं एक-एक वोट कुमारी अनिता को देकर मेरे हाथ को मजबूत करें. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे कमर दर्द से परेशान रहकर भी उनके पास पहुंचे हैं, क्योंकि आम लोगों के दर्द से बढ़कर उनका दर्द नहीं है. जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश साहनी ने भी एक-एक मत इंडी गठबंधन की उम्मीदवार कुमारी अनिता के पक्ष में देने की अपील की. इससे पहले पूर्व विधायक फुलेना सिंह के द्वारा चांदी का मुकुट राजद नेता तेजस्वी यादव एवं मुंगेर लोकसभा के उम्मीदवार कुमारी अनीता को प्रदान किया गया. मौके पर जमुई से राजद प्रत्याशी रही अर्चना रविदास, नवादा लोकसभा के उम्मीदवार सरवन कुशवाहा, पूर्व राजद विधायक फुलेना सिंह, एमएलसी अजय कुमार सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version