प्लास्टिक चटाई बेचने के नाम पर शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार
प्रखंड के कजरा थाना की पुलिस ने गुरुवार की अपराह्न करीब नौ बजे कजरा रेलवे स्टेशन के समीप से प्लास्टिक चटाई बचने के नाम पर विदेशी शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है
By DHIRAJ KUMAR | May 23, 2025 8:54 PM
सूर्यगढ़ा.
प्रखंड के कजरा थाना की पुलिस ने गुरुवार की अपराह्न करीब नौ बजे कजरा रेलवे स्टेशन के समीप से प्लास्टिक चटाई बचने के नाम पर विदेशी शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 192 पीस फ्रूटी पैक विदेशी शराब जब्त की है. मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला के सुकांत पल्ली निवासी रघुनंदन शर्मा के पुत्र शराब तस्कर रोहित शर्मा को तथा इसी गांव के रहने वाले हंसलाल सोनकर के पुत्र श्राप तस्कर सोनू सोनकर को गिरफ्तार किया है. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद ने बताया कि दोनों शराब तस्कर प्लास्टिक चटाई बचने के नाम पर चटाई में विदेशी शराब छुपा कर तस्करी करता था. इनके पास से प्लास्टिक चटाई के बंडल से छुपा कर रखी गयी कुल 192 पीस फ्रूटी पैक विदेशी शराब जब्त की गयी. एसआई संतोष कुमार राम के लिखित बयान पर कजरा थाना में मामले को लेकर कांड संख्या 60/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. दोनों शराब तस्कर को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .