बड़हिया. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देश पर बुधवार को बड़हिया प्रखंड कार्यालय में ऋण शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋतुरंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराना व स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है. बीडीओ ने बताया कि यह शिविर हर महीने के तीसरे बुधवार को नियमित रूप से आयोजित किया जायेगा. इच्छुक आवेदकों के फॉर्म संबंधित बैंकों को भेजे जायेंगे. बैंक आवेदन की जांच कर उसे उद्योग विभाग को अग्रसारित करेंगे. स्वीकृति के बाद लाभुकों को ऋण मुहैया कराया जायेगा. स्वीकृति पत्र भी दिया जायेगा. उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का ऋण दिया जा सकता है. साथ ही लघु एवं कुटीर उद्योगों में उपयोग होने वाले यांत्रिक उपकरणों पर सरकार की ओर से 35 प्रतिशत तक अनुदान भी दिया जाता है. यह ऋण ईएमआई के माध्यम से चुकाया जा सकेगा, जिसके लिए न्यूनतम तीन वर्षों की अवधि निर्धारित है. पदाधिकारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत आटा चक्की, तेल मिल, सत्तू-बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, पापड़, चिप्स, मिठाई निर्माण, पशु चारा उत्पादन जैसे छोटे उद्योगों को प्राथमिकता दी जा रही है. समय पर ऋण चुकाने वाले लाभुकों का क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है, जिससे भविष्य में उन्हें और भी वित्तीय सहायता प्राप्त करने में सुविधा होगी. कार्यक्रम में बंधन बैंक के सुशील कुमार, जिला रिसोर्स पर्सन सन्नी आनंद, ग्रामीण बैंक बड़हिया के मनीष कुमार, ग्रामीण बैंक गंगासराय के शनि कुमार, जीविका से बीपीएम कमलेश्वरी चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. शिविर के माध्यम से स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें