भारतीय विरासत की संरक्षक थी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर : डीएम

भारतीय विरासत की संरक्षक थी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर : डीएम

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 1, 2025 6:44 PM
feature

अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर 40 छात्र-छात्राएं हुए पुरस्कृत

बड़हिया.

नगर परिषद् क्षेत्र बड़हिया के वार्ड नंबर 25 चुहरचक स्थित प्रतिभा चयन एकता मंच के मुख्यालय में रविवार भारतीय संस्कृति की संरक्षक, सांस्कृतिक एकता की प्रतीक, मालवा साम्राज्य की शासिका, लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती मंच के तत्वाधान में मनायी गयी. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम मिथिलेश मिश्र, बड़हिया नगर परिषद् सभापति डेजी कुमारी, साहित्यकार डॉ सत्येंद्र अरुण, अंचलाधिकारी राकेश आनंद, जदयू नेता सुजीत कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई. प्रतिभा चयन एकता मंच के सचिव पीयूष कुमार झा की देखरेख में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष डॉ रामरूप दास ने की, जबकि संचालन मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्रवण कुमार ने किया. मौके पर शुक्रवार को अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में आयोजित विशेष क्विज प्रतियोगिता के सफल 40 प्रतिभागियों को समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया गया. मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर एक अद्वितीय व्यक्तित्व की महिला थीं. भारतीय इतिहास में सबसे लंबी अवधि तक शासन करने वाली कुशल शासक के रूप में अहिल्याबाई ने साहित्य, संस्कृति व विरासत का संरक्षण किया. गुजरात का प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, गयाजी स्थित विष्णुपद मंदिर, केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित देश के सैकड़ों मंदिरों का जीर्णोद्धार व निर्माण उनके द्वारा कराया गया. प्रतिभा चयन एकता मंच द्वारा उनकी तीन सौवीं जयंती पर क्विज आयोजित कर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने का काम अति सराहनीय है. डीएम ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर उन्हें भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए टिप्स दिये. वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा की सही तरीके से तैयारी करने व आदर्श समय प्रबंधन व अध्ययन की जानकारी दी. कार्यक्रम से पूर्व डीएम एवं नगर परिषद् सभापति द्वारा स्मृति स्वरूप शमी का पौधा लगाया गया. मंच के उपाध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह एवं बड़हिया नगर परिषद वार्ड 25 के पार्षद अविनाश कुमार द्वारा आगत अतिथियों का सम्मान चादर, अंगवस्त्र व पुस्तक के माध्यम से किया गया. इस अवसर पर धनंजय चेतना केंद्र के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, समाजवादी नेता संजीव कुमार, मंच के कोषाध्यक्ष श्याम कुमार, शिक्षक मुकुंद कुमार, निवास कुमार झा, कृष्ण मोहन कुमार, मुकेश सिंह, दीपू शंकर सिंह, हेमलता कुमारी झा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के सामूहिक गान से हुआ. डीएम से पुरस्कृत होने पर छात्र-छात्राओं में काफी हर्ष देखा गया.

टीचर ऑफ द मंथ शिक्षक को डीएम ने किया सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version