Home बिहार लखीसराय ऑटो की टक्कर से लूना सवार आम विक्रेता गंभीर रूप से घायल

ऑटो की टक्कर से लूना सवार आम विक्रेता गंभीर रूप से घायल

0
ऑटो की टक्कर से लूना सवार आम विक्रेता गंभीर रूप से घायल

बड़हिया.

थाना क्षेत्र के निमिया तालाब के पास शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में पाली निवासी स्व रामचंद्र महतो के पुत्र 45 वर्षीय पुत्र किशोरी महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार किशोरी महतो आम खरीद कर लूना (दोपहिया वाहन) से अपने गांव पाली लौट रहा था. इसी दौरान निमिया तालाब के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी लूना को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में किशोरी महतो का दाहिना पैर टूट गया. जिससे वह मौके पर ही गिर गये. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बड़हिया पहुंचाया. जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए आगे रेफर कर दिया गया. बताया गया कि किशोरी महतो आम की खरीद-बिक्री का काम करते हैं और प्रतिनिधि की तरह शुक्रवार को भी सुबह आम खरीद कर बेचने के उद्देश्य से गांव पाली लौट रहा था. दुर्घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version