अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त कराने के लिए कोर्ट में करें प्रयास : एसपी

एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में जिले के तमाम थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक व पुलिस उपाधीक्षकों के साथ क्राइम मीटिंग की

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 8, 2025 10:22 PM
an image

लखीसराय.

एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में जिले के तमाम थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक व पुलिस उपाधीक्षकों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्र के वारंट कुर्की मामलों के निष्पादन के साथ ही लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया. इसके साथ ही एसपी ने अपराध से अर्जित करने वाले लोगों की संपत्ति जब्त कराने के लिए कोर्ट में प्रयास करने का निर्देश दिया. वहीं आसन्न चुनाव को देखते हुए चेकिंग प्वाइंट पर वाहन चेकिंग लगातार करने की बात कही गयी. वहीं असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर बनाये रखने को कहा. बैठक में एसडीपीओ शिवम कुमार, साइबर डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान, मुख्यालय डीएसपी विश्वजीत कुमार सिंह, टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार, कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, तेतरहाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, पिपरिया थानाध्यक्ष उज्वल कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष व पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version