सूर्यगढ़ा. मतदाता सूची का विशेष ग्रहण पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जून से प्रत्येक घरों में बीएलओ द्वारा भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त गणना पत्रक प्रारूप मतदाताओं के बीच वितरित किया जा रहा है. इसे लेकर बुधवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में डीसीएलआर सीतू शर्मा ने बीएलओ के साथ बैठक की. जिसमें सभी बीएलओ से कार्य का फीडबैक लिया गया. डीसीएलआर ने बताया कि तीन जुलाई तक सभी मतदाताओं को गणना पत्रक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए पूर्व में सभी बीएलओ को 100-100 गणना पत्रक उपलब्ध कराया गया था. बुधवार को भी बीएलओ को गणना पत्रक उपलब्ध कराया गया. मतदाताओं से अपील की गयी कि सभी मतदाता जिनका नाम वोटर लिस्ट में है, वे संबंधित बीएलओ से गणना पत्रक प्राप्त कर, उसे भरकर आवश्यक कागजात के साथ बीएलओ के पास जमा कर दें. मतदाता, जिनकी आयु 18 वर्ष हो गयी है, वह भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत जिले के सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरकर आवश्यक कागजात के साथ संबंधित बीएलओ को अवश्य रूप से समर्पित करने के लिए अनुरोध किया है. ताकि जिससे कि सभी मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट पब्लिकेशन में ही शामिल हो जाय. बैठक में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप सहित अन्य मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें