स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण के तहत आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बीडीओ कक्ष में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रतीक कुमार ने की.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 19, 2025 7:20 PM
an image

22708 परिवारों से लिया जायेगा नागरिक फीडबैक, पंचायतों को समयबद्ध तैयारी का निर्देश

बड़हिया. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण के तहत आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बीडीओ कक्ष में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रतीक कुमार ने की, जबकि संचालन प्रखंड समन्वयक शंभू कुमार सिंह ने किया. बैठक में बताया गया कि इस बार सर्वेक्षण के दौरान गांवों की स्वच्छता, खुले में शौच से मुक्ति, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सार्वजनिक स्थलों की सफाई और समुदाय की भागीदारी के साथ नागरिकों के फीडबैक को विशेष महत्व दिया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र के 22708 परिवारों से फील्ड सर्वेक्षण के माध्यम से राय ली जायेगी. वर्ष 2021 से 2025 के बीच किये गये स्वच्छता कार्यों के मूल्यांकन के साथ-साथ ओडीएफ प्लस की प्रगति, गांवों में कचरा प्रबंधन, सुंदरता और पूर्व निर्मित परिसंपत्तियों की वर्तमान स्थिति की भी जांच की जायेगी. पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि वे समयबद्ध ढंग से सर्वेक्षण के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी करें. बैठक में स्वच्छता पर्यवेक्षक धर्मेंद्र पासवान, ब्यूटी कुमारी, राजाराम रजक, मंटू कुमार, रूपा भारती, पंचायत सचिव शैलेंद्र सिंह, बबलू कुमार व कार्यपालक सहायक विकास कुमार शर्मा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version