रामगढ़ चौक पीएचसी में सीएचओ के साथ बैठक हुई संपन्न

रामगढ़ चौक पीएचसी में सीएचओ के साथ बैठक हुई संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 6:38 PM
an image

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत सोमवार को प्रबंधक अरुण कुमार की उपस्थिति में प्रखंड के सभी सीएचओ के साथ मासिक बैठक हुई. संपन्न बैठक में प्रीति सिंह, स्वीटी रानी, सोनम पटेल, श्वेता कुमारी, रवि शंकर, नीतीश कुमार उपस्थित थे. बैठक में जहां सभी को महीने भर के किये गये ऑनलाइन कार्य की समीक्षा की गयी. वहीं हीट वेव को देखते हुए सभी को हीट वेव किट तैयार रखने एवं कीट में पेरासिटामोल, ओआरएस, जिंक दर्द की दवा, ड्रेसिंग संबंधी दबाव एवं कीट तैयार रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ आगामी 13 मई को मुंगेर लोकसभा चुनाव में रामगढ़ चौक प्रखंड के कुल 65 मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन एएनएम एवं आशा को हीट वेव कीट एवं ड्रेसिंग किट के साथ रहने की भी तैयारी के बारे में जानकारी दी गयी. हीट वेव को देखते हुए सभी सीएचओ पर ओपीडी प्रतिदिन चालू रखना एवं उपलब्ध दवाई का वितरण करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही साथ लोगों के बीच हीट वेव से बचाव की भी जानकारी देने की बात कही गयी कि अधिक गर्मी एवं धूप में बच्चे एवं बूढ़े, गर्भवती महिलाएं कभी बाहर नहीं निकले और जब भी निकले तो पूरा शरीर ढक कर एवं तरल पदार्थ का सेवन करके ही बाहर निकलें, जिससे उनपर गर्मी का असर एवं लू का प्रभाव कम पड़ेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version