मंत्री ने बाढ़ पूर्व तैयारियां को लेकर नाव आदि बढ़ाने का दिया निर्देश बाढ़ पूर्व सभी प्रकार की तैयारियां कर लें पूरी: शीला मंडल लखीसराय.समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में परिवहन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री सह जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की अध्यक्ष शीला मंडल की अध्यक्षता में शुक्रवार को संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक लखीसराय अजय कुमार द्वारा पौधा प्रदान कर किया गया. जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे आवश्यक तैयारी जैसे पॉलीथीन शीट, नाव की उपलब्धता एवं आवश्यकता अनुसार निजी नाव का इकरारनामा, बाढ़ राहत शिविर एवं सामुदायिक रसोई के संचालन हेतु की जाने वाली तैयारी, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, स्वास्थ्य, मानव दवा की उपलब्धता स्वास्थ्य संबंधित मोबाइल टीम, शौचालय, पशुओं के लिए चिकित्सा, चारा, जल, शेड, दवा की उपलब्धता से संबंधित तैयारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. प्रभारी मंत्री द्वारा बताया गया की बाढ़ से पूर्व आवश्यकता अनुसार नाव की संख्या बढ़ायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि राहत शिविर प्रत्येक टोला में बनायी जानी चाहिए, सामुदायिक रसोई केंद्र की संख्या आवश्यकता अनुसार बढ़ायी जा सकती है. बाढ़ राहत शिविर में खाद्य सामग्री ससमय उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया. बाढ़ राहत शिविर हेतु चिन्हित स्थलों एवं सामुदायिक रसोई के पास उच्च स्थान पर शौचालय एवं चापाकल की व्यवस्था बाढ़ पूर्व की जानी चाहिए ताकि बाढ़ के समय किसी भी प्रकार की अनावश्यक कठिनाई का सामना न करना पड़े, सिविल सर्जन लखीसराय को कहा गया कि दवा की एक्सपायरी जांच कर पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाय, साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निवास करने वाले गर्भवती महिलाओं बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्तियों की सूची तैयार की जाय, ताकि बाढ़ आने पर उसे ससमय सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके, जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बाढ़ पूर्व पशुओं के लिए शेड, दवा, पशु चारा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय, साथ ही नगर परिषद को निर्देशित किया गया कि बाढ़ पूर्व नालों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें ताकि जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो. समीक्षा बैठक में मंत्री के आप्त सचिव तारानंद महतो वियोगी, अपर समाहर्तासुधांशु शेखर, वरीय उप समाहर्ता प्रभारी पदाधिकारी आपदा शशि कुमार, डीसीएलआर सीतु शर्मा, एसडीओ प्रभाकर कुमार, सीएस डॉ बीपी सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, वंदना पांडे, जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, नप अध्यक्ष लखीसराय अरविंद पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय अमित कुमार सहित सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी इस बैठक में मौजूद रहे. अपर समाहर्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें