विधायक ने सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

विधायक ने सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 2, 2025 9:20 PM
an image

चानन. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रह्लाद यादव ने बुधवार को संग्रामपुर पंचायत के पेट्रोल पंप के पास सामुदायिक भवन का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया गया. 9.89 लाख की राशि से योजना का निर्माण हो रहा है. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने की. उपस्थित लोगों से विधायक ने कहा कि चानन में उनके द्वारा विकास की लकीरें खींची गयी, उसे लोग वर्षों तक याद रखेंगे. उनके अथक प्रयास से चानन में कई विकास कार्य किये गये. इस विकास को देखकर ही जनता ने पांचवी बार उन्हें विधानसभा भेजा. अगर हम से जनता नाराज होती तो दोबारा जिताने का काम नहीं करती. क्षेत्र का अपार प्यार, समर्थन और सहयोग मिलता आ रहा है. आने वाला विधानसभा में भी मिलता रहेगा. चानन वासियों के लिए वे हमेशा दुख-सुख में खड़ा उतरने का काम किये हैं, जब भी चानन कि जनता कि आवाज आया, उन्होंने पहुंच कर शामिल होने का काम किया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य निरंजन पासवान, विधायक श्री यादव पुत्र केशव कुमार, पूर्व सरपंच यमुना पंडित, संजय यादव, कपिल यादव, रब्बू यादव, पूर्व मुखिया उमेश महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version