तीसरे सोमवारी पर अशोक धाम में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

हर हर महादेव व बोल बम के जयकारे से सावन की तीसरी सोमवारी को कांवरिया पथ व अशोक धाम गूंजमायन होते रहा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 28, 2025 10:41 PM
an image

लखीसराय.

हर हर महादेव व बोल बम के जयकारे से सावन की तीसरी सोमवारी को कांवरिया पथ व अशोक धाम गूंजमायन होते रहा. पहली-दूसरी सोमवारी के मुकाबले तीसरी सोमवारी को बिहार के देवघर अशोक धाम में श्रद्धालुओं की अहले सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ अमित कुमार के अनुसार इस सोमवार को दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला व पुरुष पुलिस बल जुटे रहे. दूसरे जिले के श्रद्धालु सोमवार की अहले सुबह से ही मंदिर परिसर के बैरिकेडिंग में कतारबद्ध होना शुरू हो गये. मंदिर परिसर के दक्षिण दिशा में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी थी.

सुबह सात बजे तक अशोक धाम स्टेशन तक भक्तों की लंबी कतार

अशोक धाम में सुबह से ही महिला पुरुष श्रद्धालु कतारबद्ध खड़े हो गये. सुबह तीन बजे से ही जलाभिषेक व श्रद्धालुओं द्वारा शुरू कर दिया गया. भीड़ नियंत्रण में रहे एवं श्रद्धालुओं को कोई खास परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस बल के साथ-साथ स्वयं सेवकों भी तैनात रही. सुबह सात बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ जब बढ़ने लगी तो अशोक धाम के बैरिकेडिंग से आगे अशोक धाम के स्टेशन तक लाइन पहुंच गयी. भीड़ का आलम यह रहा कि श्रद्धालु शाम चार बजे तक भोले बाबा का जलाभिषेक करते रहे. श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के बावजूद किसी तरह को कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी की पूजा-अर्चना

क्षेत्रीय विधायक सह सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी अशोक धाम में पूजा अर्चना की. डिप्टी सीएम को दो दो विद्वान पंडित द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करायी गयी. इस दौरान गंगा जल व दूध से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया.

प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लाचार और वृद्ध को मंदिर तक पहुंचाया

स्थानीय शिवालय में भी पूजा-अर्चना

विधि संधारण को लेकर अधिकारी, पदाधिकारी रहे मौजूद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version