सूर्यगढ़ा. शनिवार की अपराह्न करीब 3 बजे पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव वलीपुर गांव पहुंचे. यहां 17 जून की रात वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू एवं वलीपुर पंचायत वार्ड नंबर 10 की वार्ड प्रतिनिधि इंदु देवी के पुत्र चंदन कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सबसे पहले सांसद पप्पू यादव मृतक मुखिया के आवास पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक मुखिया के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने में हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वलीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 की वार्ड प्रतिनिधि इंदु देवी की आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की.
संबंधित खबर
और खबरें