सांसद ललन सिंह ने कुंदर बराज बनाकर किसानों की समस्या को किया हल : रामानंद मंडल

जदयू कार्यकर्ताओं ने रविवार को कुंदर बराज स्थित पार्क में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता जमालपुर प्रभारी रामदेव मंडल ने की

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 27, 2025 9:16 PM
an image

चानन. जदयू कार्यकर्ताओं ने रविवार को कुंदर बराज स्थित पार्क में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता जमालपुर प्रभारी रामदेव मंडल ने की, जबकि संचालन चानन प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी ने किया. संवाद कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा, पिपरिया, लखीसराय, रामगढ़ चौक, हलसी सहित अन्य स्थानों से दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्या को सुनी और निदान का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि हमारे सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कुंदर बराज बनाकर किसानों की समस्या को हल किया. कुंदर बराज बनने से हजारों हजार एकड़ भूमि संचित हो रही है. उन्होंने कहा कि राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चानन प्रखंड में जो विकास की लकीरें खींची है. उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि राजद की सरकार में बाहर के लोग चानन आना नहीं चाहते थे, क्योंकि किसी भी समय आपके साथ कोई भी अनहोनी घटना घट सकती थी. जब लोग घर से बाहर निकलते थे, तो शाम होने से पहले घर पहुंचने का प्रयास करते थे, लेकिन आज लोग निर्भीक होकर कभी भी रात में वापस अपना घर आ जाते हैं. इससे पूर्व जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, युवा जिलाध्यक्ष सौरभ सुमन, नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, प्रदेश के नेता रामानुज कुमार सिंह, महेंद्र यादव, हलसी प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र राय, सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष कुमुद कुमार, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार, जिला कोषाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद वर्मा, जमालपुर चुनाव प्रभारी रामदेव मंडल, पिपरिया प्रखंड अध्यक्ष करे लाल, मुन्ना कुमार, चंदन कुमार कुशवाहा सहित अन्य बाहर से आए हुए अतिथियों का ढोल बाजा नगाड़ा से स्वागत किया गया. इस अवसर पर अनिल शर्मा सुमन कुमार मनीष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version