अपराधियों ने मुखिया व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि को गोलियों से भूना, दोनो की मौत

मुखिया व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि को गोलियों से भूना

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 19, 2025 12:10 AM
an image

लखीसराय/सूर्यगढ़ा . जिले में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि पुलिस प्रशासन को इस पर अंकुश लगाना मुश्किल हो रहा है. ताजा घटनाक्रम पिपरिया प्रखंड के वलीपुर गांव की है. जहां घात लगाये अपराधियों ने पंचायत के मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू सिंह एवं वार्ड संख्या 10 की वार्ड सदस्य इंदु देवी के पुत्र चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने मुखिया को गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों लोगों की मौत हो गयी.

एसपी व एसडीपीओ ने ली मामले की जानकारी-

घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार की रात एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल लखीसराय व घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने स्थल का मुआयना किया. स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर मामले की छानबीन की.

बोले एसपी

मुखिया पर दर्ज था एक दर्जन मामला

डीआइजी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

वलीपुर में मंगलवार की देर रात दोहरे हत्याकांड के बाद बुधवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार लखीसराय पहुंचे. जिसके बाद वे एसपी व एसडीपीओ के साथ वलीपुर में घटनास्थल पहुंच बारीकी से स्थल का जायजा लिया. साथ ही दिवंगत मुखिया के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया. वहीं डीआईजी ने एसपी व एसडीपीओ को मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version