नगर परिषद शहर के प्रमुख स्थलों पर नप द्वारा लगाया जायेगा सीसीटीवी कैमरा

नगर परिषद कार्यालय सभागार में मंगलवार को सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कई तरह का निर्णय लिया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 24, 2025 6:57 PM
an image

प्रमुख स्थलों पर आवश्यकता अनुसार लगाया जायेगा एलईडी टीवी

नगर परिषद की साधारण बोर्ड में लिया गया निर्णय

लखीसराय. नगर परिषद कार्यालय सभागार में मंगलवार को सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कई तरह का निर्णय लिया गया. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि की गयी एवं प्रस्ताव में सामुदायिक संगठन दीपक कुमार के विस्तार की स्वीकृति प्रदान किया गया. इसके साथ ही दो बॉवकेट एवं एक जेसीबी खरीदने की स्वीकृति दी गयी. बैठक में नगर परिषद के सृजित पद पर पूर्व से कार्य कर रहे कर्मियों को प्राथमिकता देते हुए बहाली प्रक्रिया शुरू करने की स्वीकृति दी गयी है. वहीं नगर भवन एवं प्रशासनिक भवन में सेंट्रलाइज्ड एसी, स्प्लिट एसी एवं विंडो एसी लगाने सहित स्ट्रीट लाइट का टेंडर को जल्द से जल्द निविदा में भेजने के लिए कहा गया है. बैठक में कहा गया है कि शहर के प्रमुख स्थलों पर आवश्यकता अनुसार एलईडी टीवी अधिष्ठापन किया जाय. जिसकी देखरेख पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष द्वारा किया जायेगा. वहीं लखीसराय क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी स्वीकृति दी गयी है. वहीं प्रस्ताव संख्या नौ में शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा के खराब स्थिति को लेकर उसकी मरम्मति के सवाल पर चर्चा के दौरान बताया गया कि शहर में जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा नगर प्रशासन के अनुमति के बिना ही लगाया गया है. इसलिए इस पर बैठक में कोई विचार नहीं किया गया है. इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि अभी तक जो भी कार्य नगर परिषद के द्वारा किया गया है उस सभी विभागीय कार्य का घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की जाती है. वहीं वार्ड नंबर छह में हाई मास्क लाइट लगाने की बात भी कही गयी. मौके पर वार्ड पार्षद गौतम कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार, कौशल किशोर, सुरेंद्र मंडल, हीरा साव, शोभा रानी, नीलम देवी, शीला वर्मा सहित अन्य वार्ड के पार्षद उपस्थित थे.

कैसे होगी जल जमाव की समस्या दूर, जल निकासी की नहीं हो रही व्यवस्था

लाखों नहीं करोड़ों की राशि से हो सकता है आरसीसी नाला का निर्माण

वार्ड संख्या दो, तीन एवं चार सहित अन्य वार्ड में भी है जल जमाव की समस्या

वार्ड नंबर दो में किया जाना है आरसीसी नाला का निर्माण

आरसीसी नाला निर्माण होने से पांच वार्डों को जल जमाव की समस्या से मिलेगा निदान

11 करोड़ रुपये की लागत से बन सकता है आरसीसी नाला

11 करोड़ रुपये की लागत आरसीसी नाला का निर्माण कराया जा सकता है. पिछले मार्च महीना के सामान्य बोर्ड की बैठक में आरसीसी नाला का निर्माण के लिए निर्णय लिया गया था, लेकिन राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण नाला निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है. बताया जा रहा है कि नाला निर्माण के लिए बुडको को भेजा गया है, लेकिन बुडको के द्वारा नाला का निर्माण कराया जायेगा या नहीं या अधर में है. बुडको एजेंसी के पास कई योजना अभी भी लंबित है. नगर परिषद के एसटीपी कार्य समेत अन्य कार्य लंबित है, जिससे कि जाहिर होता है कि दो सालों तक आरसीसी नाला का निर्माण संभव नहीं है.

बोले अधिकारी

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आरसीसी नल के निर्माण के लिए प्रस्ताव लिया गया है, यह प्रस्ताव बुडको के पास भेजा गया है. बुडको द्वारा ही यह कार्य कराया जा सकता है, लेकिन अभी भी की कई योजनाएं लंबित है. आरसीसी नाला का निर्माण कब किया जायेगा, इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

बोले सभापति

बोले उप सभापति

उपसभापति शंकर राम ने कहा कि नगर परिषद के सभापति के द्वारा यह एक सिर्फ दिखावा है, नाला का निर्माण उनके कारण ही नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version