Home बिहार लखीसराय बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के खिलाफ राष्ट्रीय भारतीय समाज ने किया धरना प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के खिलाफ राष्ट्रीय भारतीय समाज ने किया धरना प्रदर्शन

0
बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के खिलाफ राष्ट्रीय भारतीय समाज ने किया धरना प्रदर्शन

लखीसराय. पड़ोसी राष्ट्र बांगलादेश में तख्तापलट के बाद नयी सरकार के गठन के दिन से ही लगातार हिंदू, सिख, जैन एवं बौद्ध समाज पर जारी हिंसा व अत्याचार के विरोध में बुधवार को जिला समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर राष्ट्रीय भारतीय समाज के बैनर तले हिंदू संगठन ने धरना-प्रदर्शन किया. जिला संयोजक गौरव कुमार उर्फ हीरा एवं सह संयोजक सोनू पटेल की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में अयोध्या निवासी राष्ट्रीय संत आशीष कुमार बापू के साथ स्थानीय संत शंकर जी महाराज एवं श्रीराम शर्मा शामिल हुए. धरना प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम मिथिलेश मिश्र के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आवेदन देकर बांगलादेश में हो रहे हिंदुओं के खिलाफ हिंसा व बर्बरता पूर्ण कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित करने का मांग किया. प्रो नवीन कुमार सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो, इस्कॉन के संन्यासी कृष्ण दास को कारावास से मुक्त किया जाय. धारणा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बंगला देश में हिंदुओं के साथ अन्य सभी अल्पसंख्यक पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी व महिलाओं पर हो रहे अमाननीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है. जिसकी हम लोग कठोर निंदा व भर्त्सना करते हैं. साथ ही सरकार से बांंगलादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करने की मांग करते हैं, ताकि विश्व में शांति एवं भाईचारा बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version