लखीसराय में एनडीए मजबूत, एक साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

उक्त बातें प्रेसवार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष सह पिछले विधानसभा चुनाव में सूर्यगढ़ा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी रहे रामानंद मंडल ने कही

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 18, 2025 8:54 PM
an image

लखीसराय. पूरे जिले में एनडीए गठबंधन मजबूत है और आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के दो विधानसभा लखीसराय व सूर्यगढ़ा के एनडीए प्रत्याशियों को जिताने का काम किया जायेगा. उक्त बातें प्रेसवार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष सह पिछले विधानसभा चुनाव में सूर्यगढ़ा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी रहे रामानंद मंडल ने कही. उन्होंने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान जो सूर्यगढ़ा जदयू का सीट है और जदयू का उम्मीदवार ही सूर्यगढ़ा से विधानसभा का चुनाव लड़ेगा, पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सूर्यगढ़ा जदयू का सीट है तो उसपर जदयू का कोई भी उम्मीदवार होगा, उसे एनडीए के सभी पांचों दल मिलकर चुनाव जीताने का कार्य करेंगे. वहीं जिलाध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार की 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह बिहारवासियों की काफी दिनों से मांग की जा रही थी, जिसे नीतीश कुमार ने पूरा किया है और यह योजना अगले महीने अगस्त से शुरू हो जायेगा. वहीं पिछले दिनों सूर्यगढ़ा में आयोजित ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यक्रम में मटन चावल भोज पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का शुरू से ही कार्यकर्ताओं के प्रति प्यार और लगाव रहा है, और उनके प्रत्येक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के भोजन की व्यवस्था रहती है. सूर्यगढ़ा में भी साफ कहा गया कि जिन्हें शाकाहारी खाना पसंद है, उनके लिए शाकाहारी खाना की व्यवस्था की गयी, और मांसाहारी भोजन करने वालों के लिए मटन चावल भोज का आयोजन किया गया था. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह स्वयं लोगों की भावना का ख्याल रखते हैं. इसपर किसी तरह की चर्चा करना बेमानी होगी. मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सह जदयू नेता अरविंद पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version