उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, बची कुर्सी

प्रखंड की पाली पंचायत की उपमुखिया बच्ची देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आखिरकार खारिज हो गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 8, 2025 10:20 PM
an image

बड़हिया.

प्रखंड की पाली पंचायत की उपमुखिया बच्ची देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आखिरकार खारिज हो गया. मंगलवार को पंचायत भवन में प्रस्ताव पर विचार के लिए बैठक बुलायी गयी थी, लेकिन न तो प्रस्ताव के पक्ष में और न ही विरोध में कोई भी वार्ड सदस्य पहुंचे. प्रक्रिया अधूरी रह जाने के कारण प्रस्ताव स्वतः ही रद्द मान लिया गया. इसके साथ ही बच्ची देवी अपने पद पर बनी रहेंगी. मौके पर पंचायत भवन में प्रखंड व जिला प्रशासन के अधिकारी, मुखिया लक्ष्मी देवी सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे. मुखिया प्रतिनिधि कंपनी पासवान ने कहा कि कुछ लोगों ने भ्रम में आकर यह कदम उठाया था, लेकिन अब सब कुछ आपसी सहमति से सुलझ गया है. उन्होंने भरोसा जताया कि अब
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version