समय से कार्य पूरा करें नियुक्त कोषांग नोडल पदाधिकारी: डीएम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी के लिए गठित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, एवं सहायक नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गयी.
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 19, 2025 7:05 PM
बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के चुनाव को लेकर की गयी बैठक
सभी कोषांगो के नोडल व सहायक नोडल अधिकारी को दिया गया टास्क
लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी के लिए गठित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, एवं सहायक नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गयी. विधानसभा निर्वाचन 2025 के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है, जिसमें कार्मिक प्रबंधन कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, ईवीएम कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, सामग्री एवं मतदाता सूची कोषांग, आदर्श आचार संहिता, कोषांग, वाहन कोषांग, मीडिया कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान कोषांग, मत पत्र प्रबंधन, डमी बैलेट कोषांग, पोस्टल बैलट कोषांग, प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग, कार्मिक कल्याण प्रबंधन कोषांग, वज्रगृह-सह-डिस्पैच कोषांग, अर्द्धसैनिक बल कोषांग, जन शिकायत, समाधान कोषांग, पीडब्ल्यूडी कोषांग, सिंगल विंडो कोषांग शामिल है, जिला निर्वाचन,पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कोषांगों के समीक्षा के क्रम में कार्मिक प्रबंधन कोषांग को निदेश दिया गया कि जिला अंतर्गत सभी कार्यालय में पद स्थापित कर्मियों, की सूची तैयार कर कर्मियों से संबंधित डाटा संधारित कर ली जाय, जिससे निर्वाचन कार्य में मानव बल की कमी न हो सके. विधि व्यवस्था कोषांग को निदेश दिया गया कि मतदान बूथ से संबंधित जानकारी जैसे दूरी, भौगोलिक संरचना, आसपास के बसावट, गांव, मतदान केंद्र पर पहुंचने में मतदाताओं को होने वाली समस्या, बूथ तक आने-जाने का रास्ता आदि की जानकारी समय से कर लेना है. वहीं स्वीप कोषांग को निर्देश दिया गया कि विधान सभा निर्वाचन- 2025 के लिए प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार करना है, मतदाताओं को जागरूक कर वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाना है, प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण रोस्टर के अनुसार तैयार कर लें, स्थल का चयन कर लें, कितने लोग किस तरह कैसे प्रशिक्षण लेंगे, इसकी तैयारी कर लें. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया. डीएम के साथ बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए शपथ भी लिया. मौके पर बैठक में एसपी अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, बंदोबस्त पदाधिकारी मो मुस्तकीम, डीडीसी सुमित कुमार, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सीतू शर्मा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशांक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता रवि कुमार प्राची कुमारी, निदेशक डीआरडीए नीरज कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पिंटू कुमार सहित निर्वाचन से संबंधित जिलास्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .