अब इनोवेशन और स्टार्टअप के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा बिहार : महाप्रबंधक

प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शिवसोना में सोमवार को बिहार आइडिया फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 28, 2025 10:36 PM
an image

हलसी

. प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शिवसोना में सोमवार को बिहार आइडिया फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक रूपेश कुमार झा, स्टार्ट अप बिहार के कॉर्डिनेटर मनीष कुमार, जीविका से अनिता कुमारी, आयुपथ्य आहार से प्रणव कुमार, कॉलेज के प्राचार्य विमलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. यह आयोजन युवाओं में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार के सहयोग से किया गया. वहीं मुख्य अतिथि को कॉलेज प्राचार्य ने अंग वस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया. प्रबंधक श्री झा ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को मंच प्रदान करते हैं, जहां वे अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं. बिहार अब इनोवेशन और स्टार्टअप के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रेरणा और समर्थन का मिला संबल इस कार्यक्रम में छात्रों को न केवल प्रोत्साहन मिला, बल्कि सरकार द्वारा स्टार्टअप योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गयी. सफल प्रेजेंटेशन देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर वहीं छात्रों ने एग्रीटेक, हेल्थकेयर, एजुकेशन और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में अपने इनोवेटिव आइडिया प्रस्तुत किये. कॉलेज की टीमों ने अपने प्रोजेक्ट्स के जरिये यह साबित किया कि बिहार के युवा भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का माद्दा रखते हैं. मौके पर नोडल अधिकारी रणधीर कुमार, जिला स्टार्ट अप कॉर्डिनेटर चंदन कुमार, कॉलेज के फैकल्टी मेंबर्स, जीविका के डीपीएम अनिता कुमारी, सैकड़ों जीविका दीदियों व सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version