सूर्यगढ़ा. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित पंचायत उप चुनाव के तहत सूर्यगढ़ा प्रखंड में मुखिया के एक रिक्त पद सहित कुल छह रिक्त पदों के लिए सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में 14 जून से नामांकन कार्य शुरू किया गया है. बुधवार को रामपुर पंचायत के मुखिया के रिक्त पद के लिए सुधांशु कुमार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. सुधांशु कुमार दर्जनों गाड़ी एवं सैकड़ों समर्थकों के साथ पूरे तामझाम के साथ बुधवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. बीडीओ ने बताया कि पंचायत उप चुनाव 2025 के लिए यह पहला नामांकन है. इसके पहले किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया है. रामपुर पंचायत में मुखिया के रिक्त पद के लिए नामांकन कार्य चल रहा है. इसके अलावा कस्बा पंचायत के वार्ड संख्या 10 तथा अमरपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में वार्ड सदस्य के रिक्त पद के लिए नामांकन होना है. वहीं कस्बा पंचायत के वार्ड संख्या चार व पांच, उरैन पंचायत के वार्ड संख्या 13 में पंच के रिक्त पद के लिए नामांकन का कार्य होना है. जानकारी के मुताबिक पंच पद के नामांकन के लिए प्रत्याशियों की उदासीनता प्रशासन की चिंता का विषय बना हुआ है. उन्हें चिंता सता रही है कि कहीं यह पद फिर से रिक्त न रह जाये. नामांकन के लिए प्रत्याशियों को प्रेरित किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें