लखीसराय. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) के द्वारा मंगलवार को 12वीं व दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जिसमें 12वीं के रिजल्ट में प्रसिद्ध बालिका विद्यापीठ की छात्राओं का दबदबा कायम रहा. तीनों संकाय में बालिका विद्यापीठ की छात्राओं ने जिला में टॉप पर रहीं. जिसमें 12वीं आर्ट्स में बालिका विद्यापीठ की अलिशा शेखर ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर जिला टॉपर बनी. वहीं इसी स्कूल की परिधि कुमारी 12वीं विज्ञान संकाय में 95 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर रहीं. जबकि इसी स्कूल की अनन्या शर्मा वाणिज्य संकाय में 91 प्रतिशत के साथ विद्यालय सहित जिला में टॉपर रहीं. उनकी इस सफलता विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इनके अलावा बालिका विद्यापीठ से 12वीं आर्ट्स में हर्षित राज 84 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में दूसरे नंबर पर रहे, जबकि 70 प्रतिशत अंकों के साथ प्रिया कुमारी स्कूल में तीसरे नंबर पर रहीं. इसी तरह विद्यापीठ में 12वीं विज्ञान में 85 प्रतिशत अंकों के साथ सुमन कुमारी विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहीं. जबकि 84 प्रतिशत अंकों के साथ अमित कुमार विद्यालय में तीसरे स्थान रहे. इसी तरह से 12वीं वाणिज्य संकाय में 83 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा अमन कुमार 82 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे.
संबंधित खबर
और खबरें