यात्रियों को पानी के लिए नहीं हो परेशानी

डीआरएम ने किया धनौरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 8, 2025 12:15 AM
an image

कजरा. मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतीश कुमार ने बुधवार को मालदा डिवीजन अंतर्गत किऊल-जमालपुर रेलखंड के धनौरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की जांच की. उन्होंने यात्री सुरक्षा, पानी की उपलब्धता तथा अन्य सुविधाओं को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. डीआरएम के आने का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सेवा और सुरक्षा प्रदान करना था. इस निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर उपस्थित स्टेशन मास्टर को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये. डीआरएम ने सबसे पहले स्टेशन की साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. स्टेशन पर गर्मी के मौसम में यात्रियों को पानी की समस्या ना हो इसे लेकर भी कई निर्देश दिये. कहा कि पानी के लिए यात्री परेशान ना हो. इसका विशेष ध्यान रखें. इस दौरान सीपीएम मालदा आरभी नागराले, सीनियर डीईएन मालदा नीरज कुमार वर्मा, मंडल ऑपरेटिंग मैनेजर मालदा अमरेंद्र कुमार मौर्य, सीडीएमई मालदा रत्नेश कुमार, डीएसटीई मालदा राजेंद्र कुमार, डीईई-टीआरडी मालदा सूरज कुमार के अलावे रेलवे के दर्जनों अधिकारी के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version