मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता सीओ अंजली व थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने की
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 28, 2025 6:51 PM
हलसी.
स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता सीओ अंजली व थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने की. मौके पर एसआई सौरभ सुमन, रंजीत रंजन, अमृता कुमारी, राजेश रंजन सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि इस्लामी महीने मुहर्रम का चांद गुरुवार 26 जून को दिखाई दिया. इसलिए 27 जून से मुहर्रम की पहली तारीख थी और हजरत इमाम हुसैन की शहादत रोज-ए-आशूरा रविवार छह जुलाई को मनाया जायेगा. मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यह पहला व खास महिना में से एक भी माना जाता है. इस महीने शांति कायम रखने, किसी भी तरह के विवाद या युद्ध से बचने की सलाह दी जाती है. मुहर्रम की 10वीं तारीख को रोज-ए-आशूरा कहा जाता है. जिसका इस्लाम में खास महत्व है. थानाध्यक्ष रंजन ने कहा कि लोगों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. सीओ अंजली ने कहा कि पर्व के दौरान किसी एक समुदाय को लेकर किसी भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करें, जिससे माहौल खराब हो. किसी तरह की परेशानी होने पर पुलिस से संपर्क करें पुलिस सहयोग करेगी. वहीं पर्व के दौरान सोशल मीडिया में कोई भी भ्रामक खबर नही फैलायें, नही तो पुलिस वैसे लोगों के ऊपर कार्रवाई करेगी. वहीं मोहर्रम के दौरान, प्रशासन और पुलिस सभी चौक-चौराहों पर तैनात रहेगी. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके. सभी से अपील की जाती है कि वे मोहर्रम का त्यौहार आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण वातावरण में मनायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .