सूर्यगढा. थानाध्यक्ष भगवान राम के नेतृत्व में पुलिस ने हल्दी गांव में एक फरार अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की. हल्दी गांव के रहने वाले गुलाम सुभानी के पुत्र कमाल अशरफ के घर कुर्की की कार्रवाई की. उसके खिलाफ एक महिला ने सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी है. जिसमें महिला ने उसपर अपना नाम बदलकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, धर्म परिवर्तन के दबाव बनाने व मारपीट का आरोप लगाया था. अभियुक्त शिक्षा विभाग स्थापना कार्यालय में लिपिक के पद पर प्रतिनियुक्ति रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया की चार दिन पूर्व अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाकर उसे आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी थी. अभियुक्त कमाल अशरफ पर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अभियुक्त द्वारा अपना नाम बदलकर 16 वर्ष की अपने प्रेम जाल में फंसाकर लगातार शादी का प्रलोभन देकर 13 वर्षों तक यौन शोषण करता रहा. धर्म परिवर्तन नहीं करने पर मारपीट किया गया, उनका एक बच्चा भी है.
संबंधित खबर
और खबरें