तीन जून 2024 की देर शाम राधा देवी नामक महिला की गोली मारकर हुई थी हत्या मामले में सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 177/24 के तहत दर्ज प्राथमिकी में दो अज्ञात एवं चार लोगों को किया गया है नामजद फरार चल रहे चारों नामजद अभियुक्तों के घर पुलिस ने चिपकाये इश्तिहार सूर्यगढ़ा. बुधवार की अपराह्न थानाध्यक्ष भगवान राम के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस ने नवाबगंज गांव में हत्या मामले में फरार चल रहे चार अभियुक्तों के घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा नवाबगंज गांव के रहने वाले स्व रामचंद्र राम के पुत्र अधिक राम, अवध राम के पुत्र बुधन राम, स्व बालकिशुन राम के दो पुत्रों रामाधार राम तथा सुदामा राम के घर ढोल बाजे इश्तेहार चिपकाया गया है. सभी फरार अभियुक्त को थाना या न्यायालय में उपस्थित होने की चेतावनी दी गयी है अन्यथा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. बता दें 3 जून 2024 की देर शाम नवाबगंज गांव में राधा देवी नामक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 177/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें चार नामजद तथा दो अज्ञात को आरोपित किया गया है. सभी नामजद अभियुक्त फरार चल रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें