मौके पर पहुंचे विभाग के एसडीओ व जेई के साथ भी मारपीट, वाहन के शीशे तोड़े
एसडीओ व कनीय अभियंता के साथ की मारपीट, वाहन के शीशे तोड़े
रामपुर-मननपुर पावर ग्रिड में ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने की शिकायत मिलने पर विभाग के सहायक अभियंता निशांत कुमार व क्षेत्र के कनीय अभियंता रवि कुमार मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कराना चाहा तो ग्रामीणों ने सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी तथा अभियंता के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा शीशे तोड़ दिये. सहायक अभियंता व कनीय अभियंता अलग-अलग दिशा में भाग कर किसी तरह जान बचायी तथा भागते हुए स्थानीय थाना को सूचना दी. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर दलबल के साथ पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला तथा सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को सुरक्षा प्रदान की तथा ग्रामीणों के चंगुल में फंसे दो पावर ग्रिड कर्मी को सुरक्षित वापस निकाला गया तथा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर लिखे जाने तक स्थानीय थाना को कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुई है.
बोले ग्रामीण
बोले थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है