लखीसराय. मुंगेर लोकसभा चुनाव का मतगणना चार जून को किया जाना है. जिसको लेकर चर्चा जोरों पर हो रही है, मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगा. इसके लिए लखीसराय जिला से सोमवार को जिला प्रशासन की टीम मुंगेर के लिए रवाना हो चुकी है. जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार को सुबह से मतगणना को लेकर सोमवार से ही शुरू कर दिया जायेगा. यही कारण है कि बाढ़, लखीसराय, मोकामा के जिला प्रशासन की टीम को सोमवार की सुबह मुंगेर बुलाया गया है. मंगलवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू किया जायेगा. नौ बजे सुबह से रुझान आना शुरू हो जायेगा. वहीं दोपहर बाद जीत-हार की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होने लगेगी और शाम तक मतगणना का रिजल्ट आने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें