मुंगेर में लोकसभा चुनाव के मतगणना की तैयारी

मुंगेर लोकसभा चुनाव का मतगणना चार जून को किया जाना है. जिसको लेकर चर्चा जोरों पर हो रही है, मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 7:21 PM
feature

लखीसराय. मुंगेर लोकसभा चुनाव का मतगणना चार जून को किया जाना है. जिसको लेकर चर्चा जोरों पर हो रही है, मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगा. इसके लिए लखीसराय जिला से सोमवार को जिला प्रशासन की टीम मुंगेर के लिए रवाना हो चुकी है. जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार को सुबह से मतगणना को लेकर सोमवार से ही शुरू कर दिया जायेगा. यही कारण है कि बाढ़, लखीसराय, मोकामा के जिला प्रशासन की टीम को सोमवार की सुबह मुंगेर बुलाया गया है. मंगलवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू किया जायेगा. नौ बजे सुबह से रुझान आना शुरू हो जायेगा. वहीं दोपहर बाद जीत-हार की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होने लगेगी और शाम तक मतगणना का रिजल्ट आने की संभावना है.

मतगणना को लेकर पूरे शहर, कस्बा एवं गांव में है चर्चा

मतगणना को लेकर पूरे शहर, कसबा एवं गांव में जीत-हार की पूरी तरह चर्चा बनी हुई है. एक तरफ राजद की उम्मीदवार को जीत पक्की होने की बात को लेकर उनके पूरी तरह आश्वस्त होकर लोगों को किस-किस जाति का वोट उनके उम्मीदवार को मिला है यह बताकर लोगों को अलग अलग तर्क दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ जदयू प्रत्याशी की जीत उनके समर्थकों द्वारा पक्की बतायी जा रही है. कुछ लोगों के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि चार जून के दोपहर बाद किसकी हार और किसकी जीत होगी यह फाइनल हो जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version